Howdy there! Feeling shayarana? So do we. Read and feel the Shayaris. The blog is all yours ❤๐๐
Saturday, 18 November 2017
Sad Shayari Collection
Wednesday, 15 November 2017
Uthti Lehro Ko || Sad Shayari
Hauslon ke aage koi deewar nahi hoti,
Jalte hue ik chiraag ne aandhiyon se kaha,
Himmat hai to bujha ke dikha,
Jalne ke liye mujhe kono ki darkaar nahi hoti..
Tuesday, 14 November 2017
Chalo Tum Saath Mat Dena || Sad Shayari
Mujhe beshak Bhula Dena
Naye Sapne Saja Lena
Naye Rishte Bana Lene…
Bhula Dena Sabhi Wadey
Sabhi Qasmain, Sabhi Natey
Tumhein Jaana Ijazat Hai
Jo Dil Chahe Wo Sab Karna...
Mager Ab Tum Kisi Se Bhi
Adhora Piyar Na Karna….
Monday, 13 November 2017
Lehron Ko Saant Dekh || Attitude Shayari
Ki samandar mein rawani nahi hai,
Jab bhi uthenge toofan ban kar uthenge,
Abhi uthne ki thani nahi hai :)
Aarzoo
Arzoo Usko Meri Nahi Hai To Fir,
Phone Par Roz Mujhse Ladti Jhagarti
Hai Kyu,
Koi Rishta Nahi Usne Rakha Hai Jab To,
Wall Par Mera Update Padhti Hai Kyu 😑😑😑
Choo le Aasmaan
Jee le zindagi khushi ki talaash na kar,
Takdeer badal jaayegi khud hi mere dost,
Muskurana seekh le wajah ki talaash na kar.
Utha Hua Har Hath
Jhuka hua har parda hawa ke liye nahi hota,
Apni galtiyon se bhi chirag bhuj jate hai aksar,
Kasoor hawa ka har baar nahi hota…
Khuda Se Dua
Kisi ka dil na dukhe hamari wajah se,
Aye khuda kar de kuchh aisi inaayat hum pe,
Ki khushiyaan hi milein sabko hamaari wajah se.
Jahan Yaad Na Aaye Teri
Woh tanhaai kis kaam ki.
Bigde rishte na bane,
To khudaai kis kaam ki.
Beshak apni manzil tak jana hai hamein,
Lekin jahaan se apne na dikhein,
Woh ouchaai kis kaam ki :)
Kosish Karne Walo Ki Kabhi Haar Nahi Hoti -Haribansh Rai Bacchan
कोशिश करने वालों की (Koshish karne walo ki kabhi haar nahi hoti)
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
--हरिवंशराय बच्चन
Saturday, 11 November 2017
Sad Ghazal || Kash Yeh Lamha
काश ये लम्हा ये वक़्त यूं ही गुजर जाता,
तू सामने होती और वक़्त ठहर जाता...।
हम सोचते फिरते कि किसे अपना बना ले
हमें हर चेहरे में बस तू ही नजर आता...।
सारी दुनिया से बेवफाई करके ऐ जान,
मैं तुझे वफ़ा का सबक़ सुनाता...।
लोग कहते कि पागल सा हो गया है तू,
फिर भी तेरी यादों में हर वक़्त मुस्कुराता...।
क्या करूँ बहुत मजबूर हो गया हूँ तेरी मोहब्बत में
ऐ हसरत...
अब तो ख्वाबों का हर तारा मुझे टूटा नजर आता...।
Sad Ghazal || Yaad Aaya Hai
तेरी चाहत का वो मौसम सुहाना याद आया है,
तेरा मुस्कुरा करके वो नजरें झुकाना याद आया है,
जो सावन की काली घटा सी छाई रहती थी,
उन जूलफों का चेहरे से हटना याद आया है,
तुझे छेड़ने की खातिर जो अक्सर गुनगुनाता था,
वो नगमा आशिकाना आज फिर याद आया है,
मेरी साँसें उलझती थी तेरे कदमों की तेजी में,
तेरा मुड़-मुड़ कर आना और जाना याद आया है,
तेरा लड़ना झगड़ना और मुझसे रूठ कर जाना,
वो तेरा रूठ कर खुद मान जाना याद आया है,
ना रस्ते हैं ना मंजिल है मिजाज भी है अावारा,
तेरे दिल में मेरे दिल का ठिकाना याद आया है,
जिसके हर लफज में लिपटी हुई थी मेरी कई रातें,
आज तेरा वो आखिरी खत हथेली पर जलाया है।
Sad Ghazal || Muhabbat
ना गौर कर मेरे तरकीब-ए-मुहब्बत पर,
काबिल-ए-गौर हैं मेरी तहरीरें मुहब्बत पर।
यूं तो इश्क दो दिलों के हिफाजत का मसला है,
पर हो रकाबत, चलती है शमशीरें मुहब्बत पर।
ये आग सीने में लगती है, धुआं भी नहीं उठता,
जलते-बुझते रहें है कई सरफिरे मुहब्बत पर।
इश्क ने झिंझोड़े है कई बादशाहों के महल,
पर कायम रहें हैं कई छत शहतीर-ए-मुहब्बत पर।
बंदिशों का दस्तूर तो सदियों पुराना है मगर,
बंधती-टूटती रही है ये जंजीरें मुहब्बत पर।
यूं तो हो गए निकम्मे कितने आदमी काम के,
पर चमके हैं कई गालिब-मीरे मुहब्बत पर।
यूं तो दरिया है इश्क तैरते भी हैं सारे,
मगर रहते हैं प्यासे कितने जजीरे मुहब्बत पर।
Nafrat Karne walo k Pyaar
नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते है कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं ।
Nafrat Shayari
गुजरे है इस मुकाम
गुजरे हैं इश्क़ में हम इस मुकाम से
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रो कर के
जिंदगी को गुजार दे...
अगर परछाई भी तेरी नजर आ जाए
तो उसे भी ठोकर मार दें।
Dil Se Shayari
जीत किसके लिए
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए
Shayari about wife
ऐसी अपनी वाइफ हो !
ऐसी अपनी वाईफ हो,
जींस जिसकी टाईट हो,
चेहरा जिसका व्हाईट हो,
बालों में स्टाईल हो,
होंठों पर स्माइल हो,
इंडिया कि पैदाईश हो,
सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो,
ऐसी अपनी वाईफ हो,
तो क्या हसीन लाईफ हो।
Funny Shayari Collection
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।
मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है!
Friday, 10 November 2017
One Liner Shayari-Part 4
31. जो चुप रहूँ तो दिल के दाग जलते हैं
जो बोल दूँ तो बुझते चराग जलते हैं
32. आज क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें मेरी बेरुखी से
तुमने ही तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते है
33. जितना जलाना है जला ले तू इस दिल को
तुम्हे रोशनी मुबारक हो इस जहाँ के अँधेरे हम को
34. छोड़ दिया है हमने तेरे ख्यालों में जीना,
जनाब अब हम तुम से नहीं दर्द से इश्क करते हैं
35. रोशनी बहुत दूर तक जायेगी मेरी
शर्त ये है के सलीके से जलाओ मुझको
36. ए दिल मत कर ख्वाहिशे जो पूरी न हो सके
ए ज़िन्दगी मत दे दर्द इतना की बंदा सह न सके
37. जहा तेरे किरदार में कमियां रही
वहां मेरे इश्क की गुंजाइशें कहा रही
38. ख्वाब तो सब मीठे देखे थे ताज्जुब है
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया
39. जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए
धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते
40. जिन्दगी ने दर्द का साथ दिलाया हमेशा लेकिन
मुस्कुराहट के साथ इस सफर को छोड़गें हम
One Liner Shayari-Part 3
21. धुप हैं किस्मत में लेकिन,छाया भी कही तो होगी
जहाँ मंजिले होगी अपनी, कोई तो ऐसी ज़मीं होगी
22. इक तअल्लुक़ था जिसे आग लगा दी उस ने
अब मुझे देख रहा है वो धुआँ होते हुए
23. ख्वाहिशें दिल की वही की वही है
बस एक चेहरा धुंधला हो रहा है अब
24. मैं साँस साँस घायल हूँ कौन मानेगा
बदन पे चोट को कोई निशान भी तो नही
25. एक छोटा सा लम्हा है जो खत्म ही नहीं होता
लाख जलाती हूँ भस्म ही नहीं होता
26. वो जाने के बहाने ढूंढ रहे थे,
हम उन्हें दरवाजे तक छोड़ आये
27. याद करके मुझे तकलीफ़ ही होती होगी
एक क़िस्सा हूँ पुराना सा भुला दे मुझको
28. मेरी सादगी ही अँधेरो में रखती है मुझे
मैं ज़रा सी बिगड़ू तो मशहूर हो जाऊं
29. जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता होगा मेरे ना होने का
30. हर्फ़ हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा
आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
One Liner Shayari- Part 2
11. मुहब्बत कभी खत्म नहीँ होती ये सिर्फ बढ़ती है
या तो दर्द बनकर या फिर सकूँ होकर
12. किरदार मेरा हर दिल में घर बनाके रहता है
मेरे किस्से किसी किताब में मिलेंगे नहीं तुम्हें.
13. बे-वजह खामोश नही हूँ
कुछ तो बर्दाश्त किया होगा मैने
14. जिन्दगी ने दर्द का साथ दिलाया हमेशा लेकिन
मुस्कुराहट के साथ इस सफर को छोड़गें हम
15. मैं खुद को तुझसे निकालूँगी एहतियात के साथ,
तू बस निशान लगा दे जहां जहां हूं मैं
16. भर चुके जख्मों को, कुरेद कुरेद कर नोच रहा हूँ
मैं आज तन्हा बैठा फिर तुमको ही सोच रहा हूँ
17. जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए
धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते
18. आख़िरी ख़्वाहिश जो पूछी वक़्त ने
पहली ख़्वाहिश मुस्कुरा कर रह गई
19. मंज़र धुंधला हो सकता है,मंज़िल नहीं
दौर बुरा हो सकता है,ज़िंदगी नहीं
20. कभी आकर तो देख मेरे इस दिल की वीरानियाँ,
कितना हसीन घर था जो तेरे हाँथों उजड़ गया।
One liner Shayari-Part 1
1. जिनके जज्बात सच्चे होते है ..
उनकी तन्हाईयाँ भी पाक होती है ..
2. जब्त की कोशिशे भी जारी है
दर्द भी कर रहा है काम अपना
3. मुठ्ठी भर शिकायतों से दरारें नहीं पड़तीं
अगर रिश्तों की बनावट में झूठ न हो
4. मुखोटों से भरी इस महफ़िल में
इक़ मुखोटा हमने भी पहन लिया
5. बेशक खो जाऊं मैं उनकी कहानी में कहीं.,
मग़र मेरे किरदार को वो भी भूला ना सकेंगे
6. "ना कर गुरुर अपनी सूरत पे ऐ हसीं
हमने चमकते चाँद में भी दाग देखे हैं।
7. ऐ इश्क मैंने सुना था की तू अन्धा है
फ़िर रास्ता मेरे दिल का बताया किसने
8. दर्द लिखते रहे, आह भरते रहे
लोग पढ़ते रहे, वाह करते रहे
9. धोखे की ख़ासियत यही है जनाब
ये यक़ीन के साथ मुफ़्त मिलता है
10. मेरे कातिल तेरा कोई गुनाह नहीं
तुझ पर मरकर मैंने खुदकुशी की है
Sad story
बार बार आईना पोंछा मगर,
हर तसवीर धुंधली थी..!
न जाने आईने पर औस थी या,
हमारी आँखें गीली थीं..!
एक गफ़लत सी बनी रहने दो हर रिश्ते में
किसी को इतना न जानो कि जुद़ा हो जाये
मंजिल की तलाश में तूफान मिल जाते हैं
रास्तों में ख्वाबों के शमशान मिल जाते हैं
उस वक्त भीग जाती हैं आँखें अश्कों से,
जब कभी भी यादों के निशान मिल जाते हैं
Bewafa yaaro se mohhbat kar baithe
Shayad yuhi hm shayar ban baithe
Thursday, 9 November 2017
Funny Shayri
Dekha hai tumhare aage,
Sharma ke phoolon ko murjhaate,
Aye jahan ko ghayal karne waale,
Tum deodorant kyun nahi lagaate 😂😂
Funny Shayari
Ek Wakil Ki Shayari
Mohabbat na sahi
Mukadma hi kar de mujh par aye kambakht
Kam se kam tareekh dar tareekh
Mulakaat to hogi
Sacchi Mohhabat Wala Shayari
Bas Ek Choti Si Haa Kr Do,
Hamare Naam Is Tarha SaraJahan Kr Do;
Wo Mohabbtain Jo Tumare Dil Mein Hain,
Un ko Zuban Pr Lao 0r Bayan Kr Do;
Aaj Bas Ap Kaho 0r Kehty Hi Jawo,
Hum Bas Sune Aisa Be-Zuban Kr Do;
Hoi Purani Dastan Heer Ranjha Ki
Tarikh Mohabbat Ki Phir Se Jawan Kr Do;
Aa-Jao Ke Aisa Toot Kr Chahon Tumhe,
Hamari Mohabat Ko Mohabbat Ka Nishan Kr Do;
Apne Dil Me Is Tarha Chupa Lo MujKo,
Rahon Humesha Is me aisa Mera Makan kar Do ❤️💓💗💗💞
Love Shayari
Aap khud nhi janti aap kitni pyari ho,
Jaan to hamari par jaan se bhi pyaari ho,
Duriyon k hone se koi fark nhi padta,
Aap kal bhi hamari thi aaj bhi hamari ho…!!
Shayari from Qubul Hai
Apna toh chaahaton mein yahi usool hain,
Jab tu qubool hai, toh tera sub kuch qubool hai…❤️❤️
Love Shayari
Banane Wale Ne Bhi Tujhe,
Kisi Karan Se Banaya Hoga,
Chhoda Hoga Jab Zameen Par Tujhe,
Uske Seene Mein Bhi Dard To Aaya Hoga…
Tuesday, 7 November 2017
Best 5 Love Shayari
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात “आख़री” होगी..
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री होगी..
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
साँस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर साँस से पहले तेरी याद आ जाती है।
Deewangi humari har raaz khol deti hai,
Khamoshi humari har baat bol deti hai,
Lekin shikayat hai to sirf is duniya se,
Jo dil ke jazbaat bhi paiso se tol deti hai.
Jisko Chaho Usey Chahat Bata Bhi Dena,
Kitna Pyar Hai Usey Ye Jata Bhi Dena,
Ki Kahi Dil Uska Kahi Aur Na Lag Jaye,
Karke Izhar Uske Dil Ko Chura Bhi Lena.
Dil Se Shayari
" Ye Jindagidegi hi kya,
Jisme Ghum na ho,
Ye Jindagindegi hi kya,
Jisme Pyar na ho,
Ye Jindagi hi kya,
Jisme bichadna naho,
Ye Jindegi hi kya,
Jisme tere jaisa yaar naho.."
Zindagi Shayari || Shayari about Life ||
Zindagi Shayari
*गुजरी हुई जिंदगी को*
*कभी याद ना कर*
*तकदीर में जो लिखा है*
*उसकी फरियाद ना कर*
*जो होगा वो होकर रहेगा*
*तु कल की फिकर में*
*अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर.*
*हंस मरते हुए भी गाता है और*
*मोर नाचते हुए भी रोता है.*
*ये जिंदगी का फंडा है*
*दुखो वाली रात नींद नहीं आती*
*"और"खुशी वाली रात कौन सोता है*
It sucks but Life goes on!!
Monday, 6 November 2017
Sad Shayari
Sad Hindi Shayari
เคเคฌ เคคเค เคตो เคฎेเคฐा เคนोเคจे เคธे เคंเคाเคฐ เคเคฐेเคा,
เคुเคฆ เคूเค เคเคฐ เคตो เคเค เคฆिเคจ เคฎुเคเคธे เคช्เคฏाเคฐ เคเคฐेเคा,
เคช्เคฏाเคฐ เคी เคเค เคฎें เคเคธเคो เคเคคเคจा เคเคฒा เคฆेंเคे,
เคि เคเคเคนाเคฐ เคตो เคฎुเคเคธे เคธเคฐे-เคฌाเคाเคฐ เคเคฐेเคा।
Latest Hindi Shayari
क्या खूब लिखा है किसी ने...
आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
.
.
.
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
.
.
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
.
.
.
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
.
.
.
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
.
.
.
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.
.
.
.
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
.
.
.
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
.
.
.
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
.
.
.
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
.
.
.
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
.
.
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. ......
.
.
.
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!
हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम..
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।।